प्रश्न: हमने गौ सेवा / संत सेवा के लिए राशि भेजी थी, हमें उसकी रसीद कैसे मिलेगी?

उत्तर: रसीद प्राप्त करने के लिए 7900380003 पर संपर्क करें. अपना नाम, सेवा राशि, अकाउंट(जिस अकाउंट में ट्रान्स्फर किया) और ट्रान्स्फर की तारीख 7900380003 पर WhatsApp कर दीजिए. आपको रसीद की स्कैन कॉपी 48 घंटे में WhatsApp या ईमेल पर भेज दी जाएगी.
Online Donation linkwww.malookpeeth.com/donate

प्रश्न : यदि हमे श्री महाराज जी ki कथा की CD / DVD अथवा pendrive मंगवानी हो तो उसके लिए हम क्या करे ??

उत्तर : इसके समाधान के लिए या तो आप जब वृन्दावन जाए तो श्री मलूक पीठ आश्रम से ले लें अथवा आप कूरियर के द्वारा भी मंगव| सकते है जिसके लिए आप 7900380003 पर WhatsApp मेसेज करना होगा, आपको 24 घंटे मे उत्तर दे दिया जाएगा !

प्रश्न : क्या श्रीभक्तमाल ताबीज़,कंठी,तुलसी माला कूरियर के द्वारा मंगवा सकते है ??

उत्तर : जी, आप  7900380003 पर WhatsApp मेसेज करके मंगवा सकते हैं ! य| आप वृन्दावन जाके श्रीमलूक पीठ आश्रम से भी ले सकते हैं!!

प्रश्न : यदि मुझे महाराज जी के WhatsApp ग्रुप से जुड़ना हो तो उसके लिए क्या करू ?

उत्तर : यदि आप महाराज जी के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ना चाहते है तो कृपया मोबाइल नंबर 8955611382 को अपने मोबाइल में सेव करके इसी नंबर पर सीताराम लिख के व्हाट्सप्प मेसेज कर दें | आपको 3-4 दिन के अंदर ग्रुप से जोड़ दिया जाएगा |
TEXT  मैसेज ना भेजें !

प्रश्न : क्या मैं व्हाट्सप्प नंबर पर फ़ोन करके कुछ पूछ सकता/सकती हूँ ?

उत्तर : नहीं ये नंबर एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से चलता है जिसमे WhatsApp कॉल या साधारण कॉल संभव नही है, आप केवल ग्रुप जोइन रिक्वेस्ट भेज सकते हैं! बात करने के लिए 7900380003 पर ही संपर्क करें | श्रीमहाराजजी इंटरनेट पर कोई पेज नहीं देखते । न ही कोई मोबाईल इत्यादि का प्रयोग करते हैं ।

प्रश्न : यदि में अपने किसी मित्र या रिश्तेदार को मलूक पीठ के व्हाट्सप्प ग्रुप में जोड़ना चाहूं तो मुझे क्या करना होगा ?

उत्तर : इसके लिए आपको अपने मित्र / रिश्तेदार के मोबाइल में 8955611382 नंबर को सेव करके श्री सीताराम लिख के WhatsApp करना होगा | यदि आपके द्वारा हमे कोई नंबर WhatsApp ग्रुप में ऐड करने के लिए दिया जाएगा तो वह नंबर नियमानुसार जोड़ा नहीं जाएगा |

प्रश्न : महाराज जी की आगामी कथा की जानकारी कैसे मिले ?

उत्तर : इसके लिए आप या तो व्हाट्सप्प ग्रुप में ही चेक कीजिये वहाँ निरंतर इसकी जानकारी दी जाती है अन्यथा आप 7900380003 पर फ़ोन करके भी आगामी एक माह की कथाओं की जानकारी ले सकते है और नीचे लिंक पर भी क्लिक करके देख सकते है !

Katha Schedule

प्रश्न : यदि हमे महाराज जी से दीक्षा लेनी हो तो क्या करे ?

उत्तर : इस प्रश्न के समाधान के लिए आप को जहाँ महाराज जी की कथा चल रही है अथवा जब महाराज जी वृन्दावन में होते हैं वहाँ जाके महाराज जी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर विनती करनी होगी, तत्पश्चात महाराज जी जैसे आज्ञा करे ! महाराज जी दीक्षा एकादशी के ही दिन देते हैं । इस समय महाराज जी कहाँ पर है इसकी जानकारी हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में निरंतर दी जाती है अन्यथा आप नीचे बटन पर क्लिक करके देख सकते हैं !

Katha Schedule
दीक्षा से पहले शिक्षा दीक्षा पुस्तक को ज़रूर पढ़ें:

https://drive.google.com/uc?authuser=0&id=1ijlGHI_L-U5iH8G4frJrdjjuawlUZAqK&export=download

प्रश्न : वृन्दावन में मलूक पीठ का पता क्या है ?

उत्तर : श्री मलूकपीठ आश्रम, श्री गोपेश्वर मंदिर के पीछे, बंशीवट के पास, वृन्दावन-281121

प्रश्न : यदि हमे कोई जिज्ञासा है तो हम कहाँ पूछे !!

उत्तर यदि आपके मन में कोई प्रश्न या कोई जिज्ञासा है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी जिज्ञासा वृन्दावन मलूक पीठ तक पंहुचा सकते है !! केवल भजन एवं भक्ति के संबंध में ही अपनी जिज्ञासा भेजे !! घर के झगडे, आपसी मतभेद एवं ज्योतिष शास्त्र से संबंधित जिज्ञासाएं नहीं भेजे और यदि आप भेजते है तो उनका उत्तर देना हमारे लिए अनिवार्य नहीं है ! ध्यान रखे उचित जिज्ञासाओं का उत्तर समयानुसार दे दिया जाएगा !!

Contact

प्रश्न : मलूकपीठ आश्रम में रुकने के क्या नियम है ?

उत्तर :

1. आश्रम में भक्तों के लिए केवल तीन दिन तक रुकने की व्यवस्था है !

2. आश्रम के प्रवेश द्वार प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही खुले रहेंगे !!

3. आश्रम में नित्य भोजन प्रातः 9 बजे दोप 12 बजे और रात्रि 9 बजे मिलता है !!

4. उपलब्ध होने पर ही आपको कमरा दिया जाएगा !!

5. महाराज जी की कृपा से रुकने के लिए कोई चार्ज या किराया नही है। रुकने के लिए ऑफिस में आपकी एंट्री होना अनिवार्य है । कृपया आधार कार्ड अपने साथ लेकर ऑफिस में आएँ ।

6.अधिक जानकारी के लिए 7900380003 पर संपर्क करे !!

प्रश्न : मुझे महाराज जी से मिल के कुछ व्यक्तिगत बात करनी है !! कृपया समाधान करे ??

उत्तर : श्रीमहाराजजी इंटरनेट पर कोई पेज नहीं देखते । न ही कोई मोबाईल इत्यादि का प्रयोग करते हैं । आप अपनी किसी भी जिज्ञासा / समस्या / शरणागति विषयक प्रश्न के लिए कथा स्थल आकर श्रीमहाराजजी के दर्शन कीजिये एवं स्वयं उनसे बात कीजिये । उसके पश्चात जैसे महाराज जी आज्ञा करे |

प्रश्न : हमे महाराज जी की कथा करवानी है तो उसके लिए हम किससे संपर्क करे ?

इसके लिए आपको महाराज जी से व्यक्तिगत रूप से मिलना होगा अधिक जानकारी के लिए 7900380003 पर संपर्क कर सकते है !!

प्रश्न : हमे मलूक पीठ से राम नामी ग्रन्थ मंगवाना हो तो क्या करें ??

उत्तर : इसके लिए अभी कूरियर की व्यवस्था नहीं है इसके लिए आप जब भी वृन्दावन मलूक पीठ आये तो अपनी भरी हुयी राम नाम कॉपी दे कर नयी ले जाए !! अगर आप पहली बार आ रहे है तो भी एक कॉपी ले जा सकते है !!
अन्य भगवन नाम बैंक की जानकारी के लिए यह क्लिक करे

Button

प्रश्न : गौ सेवा, संत सेवा या आश्रम निर्माण हेतु सेवा के लिए कृपया अकाउंट डिटेल्स दीजिये !!

ऑनलाइन सेवा के लिए क्लिक करें – https://malookpeeth.com/donate

 

प्रश्न: मलूक पीठ की वेबसाइट का क्या एड्रेस है ??

उत्तर : www.malookpeeth.com

प्रश्न: गौ सेवा के बाद रसीद के लिए किस नंबर पर संपर्क करें ??

उत्तर : गौ सेवा भेजने के एक हफ्ते के अंदर अंदर आप 7900380003 पर संपर्क कर लें !! आपको रसीद 48 घंटे के अंदर व्हाट्सएप पर मैसेज द्वारा भेज दी जाएगी !!

प्रश्न : क्या वृन्दावन मलूकपीठ में रुकने का कोई शुल्क आदि है ??

उत्तर : नहीं रुकने का कोई शुल्क आदि नहीं है | परन्तु आप जब भी आये तो अपने साथ आधार कार्ड जरूर लेकर आये एवं आपकी एंट्री ऑफिस में होना अनिवार्य है | एंट्री के समय आपसे एक न्यूनतम राशि सिक्योरिटी (सुरक्षा जमा राशि)के रूप में जमा करा ली जायेगी | जो कि जब आप जाएंगे तो आपको वापिस दे दी जायेगी !!

प्रश्न : क्या आश्रम से जुड़ने के लिए कोई सदस्यता का विकल्प है ?

उत्तर : जी, इसके लिए आप मोबाइल नंबर 7900380003 पर संपर्क कर सकते है !

प्रश्न : मै आश्रम की किन सेवाओं से जुड़ सकता हूँ ?

उत्तर निम्नलिखित सेवाओं से
१. ठाकुर जी की श्रृंगार सेवा
२. ठाकुर जी की फूल बंगला सेवा
३. पोशाक सेवा
४. एक दिवसीय सम्पूर्ण अन्न सेवा
५. भंडारा सेवा

प्रश्न : यदि हमे महाराज जी की कुछ फोटो चाहिए है तो हमे कैसे प्राप्त हो ??

उत्तर नीचे लिंक पर क्लिक करके आप फोटो डाउनलोड कर सकते है एवं उनका प्रिंट निकलवा सकते है !!

Button

प्रश्न: जड़खोर गोधाम में सेवा कैसे दें|

Donation Link – https://jadkhor.org/donations/donateforacause
रसीद के लिए  9548711477 पर ही संपर्क करें |

एकादशी कब है ।

यहाँ क्लिक करके देखें : https://malookpeeth.com/events/category/ekadashi

हम संतों के लिए अन्न क्षेत्र भंडारा कराना चाहते हैं| कैसे करा सकते हैं?

उत्तर- जी, आप 7900380003 पर संपर्क करके भंडारा बुक करा सकते हैं|

महारजजी की कथा कहाँ देख/सुन सकते हैं?

महाराज जी की अधिकतर कथाएँ हमारे YouTube और SoundCloud चैंनल पर हैं|

https://soundcloud.com/user-544077764

Toggle title

Toggle content goes here, click edit button to change this text.

भाषा